भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में पहला मैच 48 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बढ़त को और मज़बूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
वहीं, न्यूज़ीलैंड के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि हार की स्थिति में सीरीज़ में वापसी मुश्किल हो सकती है। पहले टी-20I में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक 84 रन की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया था। अब दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाज़ों से इसी तरह के आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जबकि कीवी टीम अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करना चाहेगी। हालांकि, दूसरे मैच से पहले फैंस रायपुर के मौसम को लेकर चिंतित हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?