Ind loss
IND vs ENG: डकेट की धमाकेदार पारी से 371 रन का पीछा कर इंग्लैंड ने मारी बाज़ी, गिल की कप्तानी में भारत का हार से आगाज़
IND vs ENG, 1st Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांचवें दिन 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड टीम ने बेन डकेट (149), जैक क्रॉली (65) और जो रूट (नाबाद 52) की पारियों की बदौलत यह टारगेट 82 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के गेंदबाज़ कोई खास असर नहीं छोड़ सके, बुमराह भी इस पारी में विकेट नहीं ले पाए।
टेस्ट मैच की शुरुआत में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों के दम पर पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए। इंग्लैंड ने जवाब में ओली पोप (106) और हैरी ब्रूक (99) की मदद से 465 रन बनाकर पहली पारी में भारत को केवल 6 रन की बढ़त दी। दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल (137) और पंत (118) ने फिर से शानदार पारियां खेली लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 364 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया।
Related Cricket News on Ind loss
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18