Ipl 2022 prize money
जानें IPL टीमें कैसे कमाती हैं पैसा? विनिंग प्राइज है केवल 20 करोड़
How IPL Teams Make Money: आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी। आम आदमी के लिहाज से देखें तो ये हदपार पैसा है लेकिन, एक आईपीएल टीम के लिए इन 20 करोड़ के कुछ मायने हैं भी या नहीं इस बात पर आपको गहन विचार-विमर्श करना होगा। ज्यादा दूर नहीं जाते हैं पिछले सीजन की ही बात करतें हैं उस वक्त आईपीएल की सबसे सस्ती टीम ब्रैंड वैल्यू के लिहाज से राजस्थान रॉयल्स थी जिसकी ब्रेंड वैल्यू 250 करोड़ रुपए थी। वहीं अगर धोनी की टीम CSK की बात करें तो चैन्नई की ब्रैंड वैल्यू तकरीबन 2700 करोड़ रुपए है। ऐसे में 20 करोड़ रुपए का विनिंग प्राइज क्या मायने हैं इन टीमों के लिए?
आईपीएल को कैश रिच लीग भी कहते हैं मतलब ऐसी लीग जिसमें पैसों की बारिश होती है। आईपीएल का बिजनेस मॉडल कैसे काम करता है इसको गहनता से समझने की जरूरत है। सीधी भाषा में समझने की कोशिश करें तो पाएंगे कि आईपीएल में पैसों का असली खेल तो मैदान के बाहर चलता है। आईपीएल की गवर्निंग बॉडी BCCI है मतलब इसे बीसीसीआई पूरी तरह से कंट्रोल करता है।
Related Cricket News on Ipl 2022 prize money
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 56 minutes ago