Ire vs sl
वानिंदु हसरंगा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस जीत में अहम भूमिका वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने निभाई जो इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आये। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट चटकाए। इससे पहले के दो मैचों में वो लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। ऐस में हसरंगा वनडे इतिहास में लगातार तीन बार 5 विकेट लेने वाले वकार यूनिस के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा भी वो लगातार 5 वनडे पारियों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामलें में टॉप पर आ गए है।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 7.90 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ओमान के खिलाफ उन्होंने 7.2 ओवरों में 1.80 के शानदार इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे और श्रीलंका को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं यूएई के खिलाफ 8 ओवर में 3.00 के इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
Related Cricket News on Ire vs sl
-
करुणारत्ने के शतक और हसरंगा के 5 विकेट की मदद से श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने के शतक और वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाजी की मदद से आयरलैंड को 133 रन से हरा दिया। ...