वानिंदु हसरंगा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन के विशाल अंतर से मात दी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस जीत में अहम भूमिका वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने निभाई जो इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आये। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट चटकाए। इससे पहले के दो मैचों में वो लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। ऐस में हसरंगा वनडे इतिहास में लगातार तीन बार 5 विकेट लेने वाले वकार यूनिस के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा भी वो लगातार 5 वनडे पारियों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामलें में टॉप पर आ गए है।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 7.90 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ओमान के खिलाफ उन्होंने 7.2 ओवरों में 1.80 के शानदार इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे और श्रीलंका को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं यूएई के खिलाफ 8 ओवर में 3.00 के इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
Trending
Wanindu Hasaranga is only the second player, after Waqar Younis, to take three consecutive 5-wicket hauls in the ODI history. Hasaranga's last three spells are 5-79, 5-13 and 6-24. #CWCQ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 25, 2023
लगातार 5 वनडे पारियों में सर्वाधिक विकेट
Most wickets in 5 consecutive ODI innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 25, 2023
21* - Wanindu Hasaranga
20 - Dale Steyn
20 - Ajantha Mendis
19 - Waqar Younis
19 - Rashid Khan
19 - Shaheen Afridi#CWCQualifier #IREvSL
21* - वानिंदु हसरंगा
20 - डेल स्टेन
20 - अजंता मेंडिस
19 - वकार यूनिस
19 - राशिद खान
19 - शाहीन अफरीदी
आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 325 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से निकले। उन्होंने 103 गेंद में 103 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 86 गेंद में 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। इन दोनों ने 168 (159) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 35 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्क अडायर ने लिए। इसके अलावा बैरी मैक्कार्थी ने 3 विकेट चटकाए और 2 विकेट गैरेथ डेलानी ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 31 ओवरों में 192 पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर के बल्ले से निकले। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दिया। हैरी टेक्टर ने 35 गेंगेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट वानिंदु हसरंगा ने अपने नाम किये। महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए। वहीं कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा और कप्तान दासुन शनाका एक-एक लेने में सफल रहे।