Iron man celebration
VIDEO: PSL में दिखा 'IRON MAN', गेंदबाज ने इस खास अंदाज में मनाया विकेट का जश्न
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का 11वां मुकाबला पेशावर ज़ाल्मी(Peshawar Zalmi) और कराची किंग्स(Karachi Kings) के बीच शुक्रवार (4 फरवरी) को खेला गया था, जिसमें कराची किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच पेशावर की टीन ने 9 रनों से जीता। लेकिन इस मैच में कराची किंग्स के फैंस को 'IRON MAN' सेलिब्रेशन देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद पेशावर के सलामी बल्लेबाज ज़जाई ने अक्रामक बैटिंग का नमुना दिखाया और 28 बॉल पर 41 रन ठोक दिए। ऐसे में कराची किंग्स को विकेट की बेहद ही जरूरत थी और ये काम किया उम्मेद आसिफ(Umaid Asif) ने। इस गेंदबाज ने पावर प्ले की लास्ट बॉल पर ज़ज़ाई को स्लो बॉल पर कैच करवाते हुए चलता किया। जिसके बाद उन्होंने अपने चितपरिचित अंदाज में जश्न मनाया और सभी फैंस को अपनी टी-शर्ट ऊपर करके 'Irom Man Symbol' दिखा दिया।
Related Cricket News on Iron man celebration
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18