Jasprit bumrah slower ball
क्या जसप्रीत बुमराह के पास वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अच्छी 'Slower Ball' है?
इस समय जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी फिलहाल टॉप के गेंदबाज हैं। कोई भी फॉर्मैट हो लेकिन बुमराह के प्रदर्शन में वही पैनापन नजर आता है। बुमराह जितनी अच्छी यॉर्कर डालते हैं, उनके पास उतनी ही अच्छी स्लोअर बॉल भी है। इस बात में कोई शक नहीं कि बुमराह यॉर्कर डालने में इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप पर हैं लेकिन क्या बुमराह के पास वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अच्छी स्लोअर बॉल भी है?
ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हम इस आर्टिकल में ढूंढने की कोशिश करेंगे। बुमराह लगातार स्लोअर गेंदबाजी नहीं करते हैं लेकिन जब वो बीच में कभी बल्लेबाज को स्लोअर गेंद से चकमा देते हैं तो बल्लेबाज को बिल्कुल भी पता नहीं चलता है और बुमराह को विकेट भी मिल जाता है। पिछले कुछ समय की बात करें तो बुमराह ने अपनी स्लोअर बॉल्स से कई स्पेशल मौकों पर विकेट चटकाए और उन विकेटों में शॉन मार्श, मोहम्मद रिज़वान, ओली रॉबिन्सन और स्टीव स्मिथ के विकेट शामिल हैं। अभी हाल ही में, चल रही इंग्लैंड सीरीज में भी बुमराह ने रेहान अहमद और बेन फॉक्स को चकमा देकर आउट किया था। अभी जिन नामों का जिक्र किया गया अगर आप बुमराह की गेंदों पर उनके विकेट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में विविधता को शामिल किया है।
Related Cricket News on Jasprit bumrah slower ball
Cricket Special Today
-
- 30 Dec 2025 11:06
-
- 29 Dec 2025 10:57
-
- 24 Dec 2025 08:35