Joe root reverse scoop
WATCH: जो रूट ने पागलपंती की भी हद कर दी, 98 पर रिवर्स स्कूप खेलकर पूरी की सेंचुरी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए और सीरीज हार से बचने के लिए 583 रनों का टारगेट रखा। इंग्लैंड ने जो रूट के आउट होते ही अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित की।
हाल के दिनों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट शतक पर शतक ठोकते जा रहे हैं और बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, इंग्लिश दिग्गज ने अपना 36वां टेस्ट शतक जड़कर सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। राहुल द्रविड़ के भी टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक ही हैं लेकिन एक सच ये भी है कि रूट ने जिस अंदाज़ में अपना ये शतक पूरा किया, वैसा करने की हिम्मत दुनिया मे ंचुनिंदा प्लेयर्स में होगी।
Related Cricket News on Joe root reverse scoop
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago