Joel paris
Joel Paris: BBL में कमाल हो गया, गेंदबाज़ ने 1 बॉल में लुटाए 16 रन; देखें VIDEO
Joel Paris BBL: बिग बैश लीग टूर्नामेंट का 53वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हेरिकेंस (Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers) के बीच सोमवार (23 जनवरी) को बैलेरीव ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में हेरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां हेरिकेंस के पेसर जोएल पेरिस (Joel Paris) ने अपनी एक गेंद पर 16 रन लूटा दिये।
जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा। 30 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ जोएल पेरिस ने एक ओवर में नहीं बल्कि अपनी सिर्फ एक लीगल गेंद पर 16 रन लुटा दिये। दरअसल, यह घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में घटी। स्मिथ स्ट्राइक पर थे, पेरिस ने ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डिलीवर की जिसपर स्मिथ ने घुटने पर बैठकर छक्का जड़ दिया।