Kandy falcons
एलपीएल: कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला ऑरा को 77 रन से हराया
कैंडी, 13 दिसम्बर लंका प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला ऑरा को 77 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कैंडी फाल्कन्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
दांबुला ऑरा के लिए शेवोन डेनियल और लसिथ क्रोस्पुले ने पारी की शुरूआत की। शेवोन डेनियल को करुणारत्ने द्वारा 9 रन पर आउट करने से पहले उन्होंने 25 रनों की शुरूआती साझेदारी की। हालांकि इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। चतुरंगा डी सिल्वा 15 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनकी पारी में 4 चौके लगे।
Related Cricket News on Kandy falcons
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago