VIDEO: मुक्का मारा और फिर जमीन पर दे पटका बैट, रन आउट होते ही बौखला गए Glenn Phillips
ग्लेन फिलिप्स कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ दुर्भाग्य से रन आउट हो गए जिसके बाद बीच मैदान पर शांत स्वभाव के कीवी बल्लेबाज़ का भयंकर गुस्सा देखने को मिला।
Glenn Phillips Angry Video: लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024) का एलिमिनेटर मैच कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच बीते गुरुवार (18 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कोलंबो के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए जिसके बाद बीच मैदान पर शांत स्वभाव के कीवी बल्लेबाज़ का भयंकर गुस्सा देखने को मिला।
गुस्से से पलट दिया बल्ला
Trending
ये घटना कोलंबो स्ट्राइकर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। एंजेलो मैथ्यूज के ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने हल्के हाथ से शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। वो तेजी से दौड़े और नॉन स्ट्राइकर एंड पर आसानी से पहुंच गए, लेकिन दूसरी तरफ उनके साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ अपनी जगह से ही नहीं हिले। ये एक आसान रन हो सकता था, लेकिन गुरबाज ने कोशिश नहीं की जिस वज़ह से ग्लेन फिलिप्स रन आउट हो गए।
यही वजह थी ग्लेन फिलिप्स गुस्से के मारे अपना आपा ही खो बैठे। वो इतना निराश और नाराज हो गए थे कि उन्होंने बीच मैदान पर ही अपने बल्ले पर जोरदार मुक्का मार दिया और फिर पवेलियन जाते समय अपना बल्ला हवा में काफी ऊपर उछाल दिया। इतना ही नहीं, जब वो ड्रेसिंग रूम की तरफ पहुंचे तब भी उन्होंने अपना बल्ला दीवार पर दे पटका और फिर ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने के बाद भी वो जमीन पर अपना बल्ला मारते कैमरे में कैद हुए।
Runout Hone Ka Dukh ek Cricketer he smjh sakta hai Apke sath Kabhi Hua esa ?LPL2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2024pic.twitter.com/qQKy9kGzef
— Abdullah Zafar (@Arain_417) July 18, 2024
कैंडी फाल्कन्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को पटका
ये भी जान लीजिए कि ग्लेन फिलिप्स के ऐसे आउट होने के बाद कोलंबो स्ट्राइकर्स की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई और वो एलिमिनेटर मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना सके। उनके लिए सबसे ज्यादा रन सदीरा समरविक्रमा ने जोड़े जिन्होंने 45 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में कैंडी फाल्कन्स के लिए कामिन्दु मेंडिस ने 36 बॉल पर 54 रन और दासून शनादार ने 21 बॉल पर 39 रनों की शानदार पारी खेली। इसके दम पर कैंडी की टीम ने 18.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह भी पक्की कर ली। अब फाइनल में पहुंचने के लिए उऩका मुकाबला जाफना किंग्स के साथ होने वाला है।