Kaneria virat kohli babar azam
'विराट कोहली के आसपास भी नहीं है बाबर आज़म' Ex पाकिस्तानी स्टार के बयान से मची पाकिस्तान में हलचल
पिछले काफी समय से विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना होती आ रही है। भारत के क्रिकेट फैंस कहते हैं कि विराट और बाबर का कोई मुकाबला ही नहीं है जबकि पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस और वहां के कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाबर आज़म विराट कोहली से बेहतर हैं। जबकि इस तुलना को लेकर कुछ क्रिकेट पंडित पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस तुलना पर विराम लगा दिया है।
कनेरिया का कहना है कि लोगों को बाबर की तुलना विराट से करना बंद कर देना चाहिए। कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक पर बोलते हुए कहा, "कौन ये तुलना का खेल कर रहा है? मैं इन तुलनाओं से थक गया हूं। विराट कोहली ने दुनिया भर में जितने रन बनाए हैं, उन्हें देखें। वो एक बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली एक लीजेंड हैं और जब वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो उनका आभामंडल एक अलग स्तर पर होता है। बाबर विराट के करीब भी नहीं हैं, दोनों की तुलना करना तो दूर की बात है। टीआरपी के उद्देश्य से चैनल ये सब हाइप बनाते हैं। मैंने कभी दोनों की तुलना पर सवाल नहीं उठाए। नंबर्स देखें।"
Related Cricket News on Kaneria virat kohli babar azam
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56