Advertisement
Advertisement
Advertisement

'विराट कोहली के आसपास भी नहीं है बाबर आज़म' Ex पाकिस्तानी स्टार के बयान से मची पाकिस्तान में हलचल

अक्सर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना करते रहते हैं लेकिन अब एक पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने इस तुलना पर विराम लगाया है।

Advertisement
'विराट कोहली के आसपास भी नहीं है बाबर आज़म' Ex पाकिस्तानी स्टार के बयान से मची पाकिस्तान में हलचल
'विराट कोहली के आसपास भी नहीं है बाबर आज़म' Ex पाकिस्तानी स्टार के बयान से मची पाकिस्तान में हलचल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 01, 2024 • 03:10 PM

पिछले काफी समय से विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना होती आ रही है। भारत के क्रिकेट फैंस कहते हैं कि विराट और बाबर का कोई मुकाबला ही नहीं है जबकि पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस और वहां के कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाबर आज़म विराट कोहली से बेहतर हैं। जबकि इस तुलना को लेकर कुछ क्रिकेट पंडित पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस तुलना पर विराम लगा दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 01, 2024 • 03:10 PM

कनेरिया का कहना है कि लोगों को बाबर की तुलना विराट से करना बंद कर देना चाहिए। कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक पर बोलते हुए कहा, "कौन ये तुलना का खेल कर रहा है? मैं इन तुलनाओं से थक गया हूं। विराट कोहली ने दुनिया भर में जितने रन बनाए हैं, उन्हें देखें। वो एक बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली एक लीजेंड हैं और जब वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो उनका आभामंडल एक अलग स्तर पर होता है। बाबर विराट के करीब भी नहीं हैं, दोनों की तुलना करना तो दूर की बात है। टीआरपी के उद्देश्य से चैनल ये सब हाइप बनाते हैं। मैंने कभी दोनों की तुलना पर सवाल नहीं उठाए। नंबर्स देखें।"

Trending

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "जब वो दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, तो आप उनके आंकड़े देख सकते हैं।" दानिश इस बात के भी पक्ष में नहीं हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेले। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में स्थिति खराब है और मैं नहीं चाहता कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यहां आए। टूर्नामेंट निश्चित रूप से हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। मीडिया को हाइप मिलती है, लेकिन वास्तव में, ये एक हाइब्रिड मॉडल होगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अपनी बात खत्म करते हुए कनेरिया ने कहा, “खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सम्मान दूसरी प्राथमिकता है। मुझे लगता है कि BCCI बहुत अच्छा काम कर रहा है। सभी देश इस निर्णय को स्वीकार करेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी।"

Advertisement

Advertisement