Katherine sciver brunt
Katherine Sciver-Brunt ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, लगभग दो दशक किया क्रिकेट पर राज
इंग्लैंड की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट ने शुक्रवार (5 मई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाली ब्रंट ने 267 इंटरनेशनल मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। ब्रंट ने सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 335 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 170 विकेट लिए।
ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए तीन विश्व कप और चार एशेज श्रृंखला जीती हैं। ब्रंट ने अपने इंटरनेशनल करियर में जो कारनामे किए वो शायद ही कोई और महिला क्रिकेटर दोहरा पाए और हो ना हो इंग्लिश टीम के लिए ब्रंट की कमी को भर पाना बिल्कुल आसान नहीं होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में साइवर-ब्रंट ने कहा, "मैंने जो किया है, वो करने के लिए, मैं हमेशा अपने परिवार को मुझ पर गर्व करना चाहती हूं और जो मैंने हासिल किया है, वो मैंने सोचा भी नहीं था।"