Deepti Sharma Record: भारत और इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (EN-W vs IN-W 4th T20I) बुधवार, 09 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड, लंदन में खेला जाएगा जिसके दौरान टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकती हैं। दरअसल, दीप्ति शर्मा के पास इंग्लैंड की महान ऑलराउंडर कैथरीन साइवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) और पाकिस्तानी ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 27 वर्षीय दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की नंबर-1 टी20 बॉलर हैं और उन्होंने देश के लिए 127 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 144 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में अगर दीप्ति शर्मा सिर्फ 2 विकेट चटकाती हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपने 24 विकेट पूरे कर लेंगी जिसके साथ ही वो भारत और इंग्लैंड वुमेंस के बीच टी20 इंटरनेशनल में कैथरीन साइवर-ब्रंट (19 मैचों में 23 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज़ बन जाएंगी।