Kavya maran hugs her father
VIDEO: काव्या मारन का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, टीम के फाइनल में पहुंचते ही पापा को लगा लिया गले
SA20 लीग के मौजूदा सीज़न में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर टीम ने लगातार चौथे सीज़न में खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। इस बड़ी कामयाबी के बाद फ्रेंचाइज़ी की मालकिन काव्या मारन का जश्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मैच खत्म होते ही स्टैंड्स में मौजूद काव्या मारन खुद को रोक नहीं पाईं। उनकी खुशी और भावनाएं साफ झलक रही थीं। जीत के बाद वो खुशी से उछलती नज़र आईं और कुछ ही पलों में अपने पिता कलानिधि मारन को गले लगाकर इस यादगार लम्हे को और खास बना दिया। ये भावुक दृश्य SA20 के ब्रॉडकास्ट कैमरों में कैद हो गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और फैंस ने इस पारिवारिक और इमोशनल पल की जमकर तारीफ की। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Related Cricket News on Kavya maran hugs her father
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56