SA20 लीग के मौजूदा सीज़न में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर टीम ने लगातार चौथे सीज़न में खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। इस बड़ी कामयाबी के बाद फ्रेंचाइज़ी की मालकिन काव्या मारन का जश्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मैच खत्म होते ही स्टैंड्स में मौजूद काव्या मारन खुद को रोक नहीं पाईं। उनकी खुशी और भावनाएं साफ झलक रही थीं। जीत के बाद वो खुशी से उछलती नज़र आईं और कुछ ही पलों में अपने पिता कलानिधि मारन को गले लगाकर इस यादगार लम्हे को और खास बना दिया। ये भावुक दृश्य SA20 के ब्रॉडकास्ट कैमरों में कैद हो गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और फैंस ने इस पारिवारिक और इमोशनल पल की जमकर तारीफ की। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मैदान पर भी पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। पार्ल रॉयल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाज़ी की और महज़ 11.4 ओवर में ही 117 रन बना डाले। सिर्फ तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल करना ये दिखाता है कि टीम किस आत्मविश्वास और संतुलन के साथ खेल रही है। नॉकआउट मुकाबले में ऐसी एकतरफा जीत ने सनराइजर्स को फाइनल से पहले और भी मज़बूत बना दिया है।
Kavya Maran hugging her father when Sunrisers Eastern Cape made to their 4th consecutive final. pic.twitter.com/zLCYrdkFYk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2026