Kkr vs p
IPL 2024: सॉल्ट और नारायण ने जड़े तूफानी पचासे, KKR ने PBKS को दिया 262 रन का विशाल लक्ष्य
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट (Philip Salt) और सुनील नारायण (Sunil Narine) के अर्धशतकों के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन का विशाल स्कोर बनाया। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। ये इस सीजन में छठी बार 250+ का आंकड़ा बना है। ये इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है।
कोलकाता ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 76 रन बनाये। वहीं कोलकाता ने 8 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। उन्होंने बिना विकेट खोये 105 रन बनाये। 10 ओवर में बिना विकेट खोये 137 रन बना लिए थे। इस मैच में पंजाब ने गेंदबाजी और फील्डिंग बेहद खराब की जिस वजह से इतना बड़ा स्कोर बन गया। कोलकाता ने 18 छक्के लगाए।
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन फिल सॉल्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 37 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सॉल्ट ने 25 में अर्धशतक जड़ दिया। सुनील नारायण ने 32 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया।