Kohli 100th fifty
कोहली का 100वां फिफ्टी धमाका, विराट-साल्ट की जोड़ी ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा
IPL 2025 के 28वें मुकाबले में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान की यह सीजन की चौथी हार रही और टीम फिलहाल सातवें पायदान पर है।
मैच की शुरुआत आरसीबी के टॉस जीतकर गेंदबाज़ी के फैसले के साथ हुई। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 47 गेंदों पर 75 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मिडिल ऑर्डर में रियान पराग (30 रन) और ध्रुव जुरेल (35* रन) ने अहम योगदान दिया, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को 1-1 सफलता मिली।
Related Cricket News on Kohli 100th fifty
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18