Laurie evans
Video: BBL के फाइनल में दिखा ऐसा 'क्लासिक शॉट', कमेंट्री बॉक्स में बैठे एडम गिलक्रिस्ट के भी उड़े होश
बिग बैश लीग का फाइनल मैच पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम किया है। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के लिए लॉरी इवांस ने 76 रनों की पारी खेली। जिसमें एक ऐसा सिक्स भी शामिल था, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मुंह भी खुला का खुला रह गया।
दरअसल ये घटना पर्थ स्कॉर्चर्स के पारी के 17वें ओवर की है। सिडनी के लिए डेनियल क्रिश्चियन बॉलिंग करने आए थे। इस दौरान इवांस शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और पूरी लय में भी थे। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने डेनियल के ओवर की दूसरी बॉल पर क्लासिक शॉट जड़ दिया। जो उनके बल्ले के बीचों बीच लगकर सीधा दर्शकों के बीच जाकर गिरा। ये शॉट इतना शानदार था कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट काफी हैरान नज़र आए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया। एडम गिलक्रिस्ट के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी इन्जॉय कर रहे हैं।
Related Cricket News on Laurie evans
Cricket Special Today
-
- 30 Dec 2025 11:06
-
- 29 Dec 2025 10:57
-
- 24 Dec 2025 08:35