Lord thakur
Advertisement
SA tour : शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहता है ये भारतीय कोच
By
Akhilesh Dhasmana
December 17, 2021 • 13:11 PM View: 999
शार्दुल ठाकुर उन 6 फास्ट बोलर्स में शामिल है जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छी बल्लेबाजी करना जानते है। शार्दुल को प्लेइंग 11 में जरूर होना चाहिए क्योंकि वो बीते दिनों उन सभी जीत में शामिल थे जहां भारत ने इतिहास रहा था। चाहे वो गाबा की जीत हो या ओवल दोनों में शार्दुल टीम में मौजूद थे।
उन्होंने आगे जोड़ा टेस्ट में आपको एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके और शार्दुल आपको दोनों करके देते हैं। शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए चार टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं - उन्होंने गाबा में करियर का उच्चतम 67 का स्कोर बनाया और ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक।
Advertisement
Related Cricket News on Lord thakur
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement