Advertisement

SA tour : शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहता है ये भारतीय कोच

शार्दुल ठाकुर उन 6 फास्ट बोलर्स में  शामिल है जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छी बल्लेबाजी करना जानते है। शार्दुल को प्लेइंग 11 में जरूर होना चाहिए

Advertisement
Cricket Image for SA tour : शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहता है ये भारतीय कोच
Cricket Image for SA tour : शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहता है ये भारतीय कोच (Image Source: Google)
Akhilesh Dhasmana
By Akhilesh Dhasmana
Dec 17, 2021 • 01:08 PM

शार्दुल ठाकुर उन 6 फास्ट बोलर्स में  शामिल है जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छी बल्लेबाजी करना जानते है। शार्दुल को प्लेइंग 11 में जरूर होना चाहिए क्योंकि वो बीते दिनों उन सभी जीत में शामिल थे जहां भारत ने इतिहास रहा था। चाहे वो गाबा की जीत हो या ओवल दोनों में शार्दुल टीम में मौजूद थे। 

Akhilesh Dhasmana
By Akhilesh Dhasmana
December 17, 2021 • 01:08 PM

उन्होंने आगे जोड़ा टेस्ट में आपको एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके और शार्दुल आपको दोनों करके देते हैं। शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए चार टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं - उन्होंने गाबा में करियर का उच्चतम 67 का स्कोर बनाया और ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक।

Trending

संजय बांगर से जब पूछा गया कि क्या ऑलराउंडर का चयन करते समय खिलाड़ी की परिस्थितियों या क्षमता को ध्यान में रखा जाएगा। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इसके पीछे का तर्क है की कप्तान जिस तरह से कहना चाहता है क्योंकि अंततः यह कप्तान की ही टीम है। हां, राहुल द्रविड़ कुछ अलग विचार प्रस्तुत कर सकते हैं क्योंकि कोच का काम ही यही है, अपना मामला रखें और फिर देखिए कप्तान क्या सोचता है।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारत के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि विराट कोहली की चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को खेलने की प्राथमिकता शार्दुल ठाकुर को शामिल करने के पक्ष में है। ;लेकिन ओवल टेस्ट मैच से पहले देखा कि विराट कोहली विदेशी परिस्थितियों में चार सीमर और एक स्पिनर की योजना के साथ खेलना चाहते हैं।'
 

Advertisement

Advertisement