शार्दुल ठाकुर उन 6 फास्ट बोलर्स में शामिल है जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छी बल्लेबाजी करना जानते है। शार्दुल को प्लेइंग 11 में जरूर होना चाहिए क्योंकि वो बीते दिनों उन सभी जीत में शामिल थे जहां भारत ने इतिहास रहा था। चाहे वो गाबा की जीत हो या ओवल दोनों में शार्दुल टीम में मौजूद थे।
उन्होंने आगे जोड़ा टेस्ट में आपको एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके और शार्दुल आपको दोनों करके देते हैं। शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए चार टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं - उन्होंने गाबा में करियर का उच्चतम 67 का स्कोर बनाया और ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक।
संजय बांगर से जब पूछा गया कि क्या ऑलराउंडर का चयन करते समय खिलाड़ी की परिस्थितियों या क्षमता को ध्यान में रखा जाएगा। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इसके पीछे का तर्क है की कप्तान जिस तरह से कहना चाहता है क्योंकि अंततः यह कप्तान की ही टीम है। हां, राहुल द्रविड़ कुछ अलग विचार प्रस्तुत कर सकते हैं क्योंकि कोच का काम ही यही है, अपना मामला रखें और फिर देखिए कप्तान क्या सोचता है।"