Lungi ngidi hattrick
W,W,W: दिल्ली कैपिटल्स के Lungi Ngidi ने रचा इतिहास, SA20 टूर्नामेंट में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Lungi Ngidi Record: साउथ अफ्रीका में घरेलू डोमेस्टिक टूर्नामेंट SA20 (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते बुधवार, 07 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की टीम ने डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को 15 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच प्रिटोरिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने इतिहास रचा और वो SA20 टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 29 साल के लुंगी एनगिडी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने अपना आखिरी ओवर डालते हुए दूसरी गेंद पर डेविड वीजे (8 रन), तीसरी गेंद पर सुनील नारायण (00), और चौथी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी (00) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया और अपनी हैट्रिक पूरी की। एक बार फिर बता दें कि लुंगी एनगिडी अब SA20 में इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।