Advertisement
Advertisement
Advertisement

Maharaja t20 league

10 मैचों में 507 रन और 52 छक्के, IPL का गुस्सा महाराजा टी-20 में निकाल रहे हैं अभिनव मनोहर
Image Source: Google
Advertisement

10 मैचों में 507 रन और 52 छक्के, IPL का गुस्सा महाराजा टी-20 में निकाल रहे हैं अभिनव मनोहर

By Shubham Yadav August 30, 2024 • 12:28 PM View: 428

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने एक बल्लेबाज़ को सिर्फ दो मैचों में मौका दिया और अब वही बल्लेबाज़ महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर की, जो महाराजा टी-20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

मनोहर ने ग्रुप स्टेज में खेले 10 मैचों में 52 छक्के लगाए हैं। मज़े की बात ये रही कि मनोहर ने 10 मैचों में सिर्फ 11 चौके लगाए। इस लीग में शिवामोगा लायंस के लिए खेल रहे हैं और वो 10 मैचों में 507 रन बनाकर ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस दौरान उनका औसत 84.50 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 196.51 का रहा।

Advertisement

Related Cricket News on Maharaja t20 league