Advertisement
Advertisement
Advertisement

10 मैचों में 507 रन और 52 छक्के, IPL का गुस्सा महाराजा टी-20 में निकाल रहे हैं अभिनव मनोहर

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने अभिनव मनोहर को सिर्फ दो मैचों में मौका दिया था लेकिन अब महाराजा टी-20 लीग में मनोहर ने ये बता दिया है कि गुजरात की टीम ने उन्हें बेंच पर बिठाकर कितनी बड़ी गलती

Advertisement
10 मैचों में 507 रन और 52 छक्के, IPL का गुस्सा महाराजा टी-20 में निकाल रहे हैं अभिनव मनोहर
10 मैचों में 507 रन और 52 छक्के, IPL का गुस्सा महाराजा टी-20 में निकाल रहे हैं अभिनव मनोहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 30, 2024 • 12:28 PM

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने एक बल्लेबाज़ को सिर्फ दो मैचों में मौका दिया और अब वही बल्लेबाज़ महाराजा T20 ट्रॉफी 2024 में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर की, जो महाराजा टी-20 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 30, 2024 • 12:28 PM

मनोहर ने ग्रुप स्टेज में खेले 10 मैचों में 52 छक्के लगाए हैं। मज़े की बात ये रही कि मनोहर ने 10 मैचों में सिर्फ 11 चौके लगाए। इस लीग में शिवामोगा लायंस के लिए खेल रहे हैं और वो 10 मैचों में 507 रन बनाकर ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस दौरान उनका औसत 84.50 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 196.51 का रहा।

Trending

मनोहर की छक्के लगाने की क्षमता किसी से भी छिपी नहीं है और आईपीएल 2023 के दौरान जब गुजरात ने उन्हें मौके दिए थे तो उन्होंने ये दिखाया भी था कि वो ्अपनी टीम के लिए क्या कर सकते हैं लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें वो मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार थे। अभिनव का छक्का लगाने का कारनामा बहुत बड़ा है, क्योंकि दुनिया भर में बहुत कम बल्लेबाज टी-20 टूर्नामेंट के एक संस्करण में 50 छक्के लगाने में सफल रहे हैं। मनोहर ने महाराजा टी-20 लीग में अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है और अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो एक ऐसा चेहरा होंगे जिसके पीछे कई टीमें जा सकती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FanCode (@fancode)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, बल्ले से अभिनव मनोहर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उनकी टीम - शिवमोगा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। बुधवार (28 अगस्त) को, उनका टूर्नामेंट शिवमोगा के बेंगलुरु ब्लास्टर्स से हार के साथ समाप्त हो गया। इस रिकॉर्ड तोड़ मुकाबले मैच में 30 छक्के लगे। 

Advertisement

Advertisement