Mandira bedi
Advertisement
मंदिरा बेदी: जिन्होंने क्रिकेट शो होस्ट करके क्रांति ला दी थी, पति के निधन से गईं टूट
By
Prabhat Sharma
June 30, 2021 • 13:42 PM View: 2709
क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाने वालीं मंदिरा बेदी के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट चुका है। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन से उनका पूरा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पति के असमयिक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट चुकी हैं। मंदिरा बेदी के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि क्रिकेट की ज्यादा समझ ना होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट शो होस्ट को नए आयाम दिए थे।
मंदिरा बेदी कई क्रिकेट शो होस्ट कर चुकी हैं इसके अलावा मंदिरा बेदी को 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी होस्टिंग करते हुए देखा गया था। क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है इसे मंदिरा बेदी ने ही सच करके दिखाया था। क्रिकेट विश्व कप ने मंदिरा बेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और देखते ही देखते वह काफी ज्यादा पॉपुलर हो गईं।
TAGS
mandira bedi
Advertisement
Related Cricket News on Mandira bedi
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement