Mark wood brutal spell
Advertisement
VIDEO: 'अरे, मेरे घर पर वाइफ और बच्चे हैं', मार्क वुड के खतरनाक स्पेल से डर गया था वेस्टइंडीज का बैटर
By
Shubham Yadav
July 20, 2024 • 15:38 PM View: 510
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने केवम हॉज (Kavem Hodge) के शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए। फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 65 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक होल्डर 23(67) और जोशुआ डा सिल्वा 32(35) रन बनाकर खेल रहे थे।
हालांकि, इस मैच में वेस्टइंडीज की वापसी का श्रेय युवा बल्लेबाज़ केवम हॉज को जाता है। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन केवम हॉज ने ही बनाये। उन्होंने 171 गेंद में 19 चौको की मदद से 120 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। एलिक अथानाज़े के साथ मिलकर हॉज ने चौथे विकेट के लिए 175(225) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई।
Advertisement
Related Cricket News on Mark wood brutal spell
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement