Mark wood news
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड के खतरनाक बॉलर की हो सकती है टेस्ट सीरीज में वापसी
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई लेकिन पहले दिन का खत्म होने के बाद इंग्लिश टीम के लिए एक राहत की खबर भी सामने आई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड मौजूदा टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वुड ने नेट्स में बॉलिंग करनी शुरू कर दी है और उन्हें भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में खेलने की उम्मीद है।
35 वर्षीय तेज गेंदबाज इस समय घुटने की चोट से उबर रहा है और उनका मानना है कि वो 31 जुलाई से शुरू होने वाले ओवल टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं। वुड को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने बाएं घुटने में लिगामेंट में चोट लगी थी और उन्हें मैच के बीच में लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। मार्च में उनके घुटने की सर्जरी हुई और उसके बाद उन्हें चार महीने के रिहैब की सलाह दी गई-जिससे वो पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए।
Related Cricket News on Mark wood news
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56