Advertisement
Advertisement

Merv hughes

Cricket Image for Cricket Tales - कहानी एक अजीब टेस्ट हैट्रिक जिसके 3 विकेट न सिर्फ 3 अलग-अलग ओवर मे
Image Source: Google

Cricket Tales - कहानी एक अजीब टेस्ट हैट्रिक की जिसके 3 विकेट न सिर्फ 3 अलग-अलग ओवर में, दो पारी में आए

By Charanpal Singh Sobti January 28, 2023 • 10:41 AM View: 1757

Cricket Tales - कहानी एक अजीब टेस्ट हैट्रिक जिसके 3 विकेट न सिर्फ 3 अलग-अलग ओवर में, दो पारी में आए - एक गेंदबाज के लगातार गेंदों पर तीन विकेट- ये हुई हैट्रिक। जब गेंदबाज की लगातार तीन गेंद में विकेट, भले ही इनमें दूरी हो तो इसे कहते हैं 'ब्रोकन हैट्रिक'। इस दूरी के चक्कर में कई बार तो गेंदबाज को भी यह एहसास नहीं होता कि हैट्रिक दर्ज की है। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसी मिसाल हैं जबकि अलग-अलग पारी में, लेकिन लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लिए और हैट्रिक बन गई। एक और बिलकुल अनोखी मिसाल इंटरनेशनल क्रिकेट की है जब हैट्रिक के विकेट, न सिर्फ तीन अलग-अलग ओवर में, दो अलग-अलग पारी में आए। इस अनोखी हैट्रिक को देखने दिसंबर 1988 के ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज पर्थ टेस्ट में जाना होगा।

Related Cricket News on Merv hughes