Misogynistic
Advertisement
मेरी मां, दीदी, नताशा सब महिलाएं हैं, मैं स्त्रियों से नफरत कैसे कर सकता हूं: हार्दिक पांड्या
By
Prabhat Sharma
December 05, 2020 • 15:44 PM View: 2121
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लगभग 2 सालों बाद 'कॉफी विद करण' शो में हुए विवाद का उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है। जनवरी 2019 में जब पांड्या ने इस चैट शो में शिरकत की थी तब काफी विवाद हुआ था अब इस पूरे मामले पर इस खिलाड़ी ने इमोशनल बात कही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान हार्दिक ने कहा कि, 'मुझे वास्तव में पता नहीं था कि मिसोजिनिस्ट का क्या मतलब होता है। सबसे पहले, मुझे यह सोचकर हंसी आई कि यह शब्द शायद मेरा मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हो लेकिन फिर एक दोस्त ने मुझे बताया कि इसका मतलब है कि कोई ऐसा व्यक्ति जो महिलाओं से बेहद नफरत करता है।'
Advertisement
Related Cricket News on Misogynistic
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement