Mohammad rizwan controversial out
रिजवान को आउट दिए जाने पर मचा बवाल, ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस उतार-चढ़ाव भरे मैच के चौथे दिन एक विवाद भी देखने को मिल गया जो फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है।
पाकिस्तान को जीतने के लिए 317 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय तो पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद रिजवान के विकेट ने इस मैच का रुख पलट दिया। हालांकि, जिस तरह से रिजवान को आउट दिया गया उसे लेकर वो खुद तो नाखुश दिखे ही साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी काफी हल्ला मचाने लगे। दरअसल, हुआ ये कि 61वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने उनकी बॉडी लाइन पर डाली। रिजवान इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद जाते-जाते उनके ग्लव्स के रिस्टबैंड को छू गई।