Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिजवान को आउट दिए जाने पर मचा बवाल, ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान

मेलबर्न टेस्ट में मोहम्मद रिजवान को जिस तरह से आउट दिया गया उससे ज्यादातर पाकिस्तानी फैंस नाखुश हैं और अब ये मामला बढ़ता हुआ दिख रहा है।

Advertisement
रिजवान को आउट दिए जाने पर मचा बवाल, ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान
रिजवान को आउट दिए जाने पर मचा बवाल, ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 30, 2023 • 01:25 PM

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस उतार-चढ़ाव भरे मैच के चौथे दिन एक विवाद भी देखने को मिल गया जो फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 30, 2023 • 01:25 PM

पाकिस्तान को जीतने के लिए 317 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय तो पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद रिजवान के विकेट ने इस मैच का रुख पलट दिया। हालांकि, जिस तरह से रिजवान को आउट दिया गया उसे लेकर वो खुद तो नाखुश दिखे ही साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी काफी हल्ला मचाने लगे। दरअसल, हुआ ये कि 61वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने उनकी बॉडी लाइन पर डाली। रिजवान इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद जाते-जाते उनके ग्लव्स के रिस्टबैंड को छू गई।

Trending

कंगारू खिलाड़ियों की अपील पर मैदानी अंपायर ने तो आउट नहीं दिया लेकिन तब पैट कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिजवान शुरू से ही ये दिखाते रहे कि गेंद उनकी कलाई को छूकर गई है लेकिन जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो उसमें ये देखा जा सकता था कि गेंद उनके ग्लव्स के रिस्टबैंड को छूकर गई थी जिसके चलते उन्हें आउट दे दिया गया। रिजवान और पाकिस्तानी टीम के फैंस इस फैसले से नाखुश दिखे और सोशल मीडिया पर इस विकेट को लेकर काफी हल्ला मच गया। मैच के बाद टीम के डायरेक्टर और कोच मोहम्मद हफीज ने भी रिजवान को आउट दिए जाने पर तकनीक को कसूरवार ठहराया। अब ये मामला इतना बढ़ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे आईसीसी के सामने लेकर पहुंचने वाला है।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, अध्यक्ष जका अशरफ और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान इस्तेमाल की गई अंपायरिंग और तकनीक पर चर्चा की। हफीज ने इसी बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। पीसीबी अब अपनी चिंताओं को आईसीसी के सामने रखने के लिए तैयार है। हफीज ने शुक्रवार को एमसीजी में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेस्ट के नतीजे को प्रभावित करने वाली असंगत अंपायरिंग और तकनीक पर निराशा व्यक्त की थी। अब इस मामले में आगे क्या होता है ये आने वाला समय ही बताएगा।

Advertisement

Advertisement