Morne van wyk
Advertisement
VIDEO: वर्ल्ड कप 2011 में नींद की गोलियां खाकर उतरा था साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर, नशे की हालत में छोड़े थे 3 कैच
By
Prabhat Sharma
April 06, 2021 • 18:03 PM View: 5255
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के एक मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। कोई इस बात की कल्पनी भी नहीं कर सकता कि कोई क्रिकेटर खासतौर से विकेटकीपर मैदान पर नींद की गोलियां खाकर नशे की हालत में खेलने के लिए उतरे। लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) मैदान पर नींद की गोलियां खाकर उतरे थे।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने इस बात का खुलासा किया है। डुमिनी ने ओकट्रीस्पोर्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, 'हमारा भारत के खिलाफ मैच था। वर्ल्ड कप का मैच होने के कारण दोनों ही टीमों के कड़ा मुकाबला होना था। जहां तक मुझे याद है हमारे विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक एंटीहिस्टामिन (Antihistamine) की दवाएं लेते थे, लेकिन नींद की गोलियां भी वह अपने पास ही रखते थे।'
Advertisement
Related Cricket News on Morne van wyk
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement