Mumbai test pitch
Advertisement
क्या 3-0 से हार जाएगी टीम इंडिया? गंभीर-रोहित ने मुंबई में भी मांगी रैंक टर्नर पिच
By
Shubham Yadav
October 30, 2024 • 13:28 PM View: 166
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया वानखेड़े में तीसरे और अंतिम मैच में वापसी करने के लिए बेकरार है। भारतीय टीम सीरीज बेशक हार चुकी है लेकिन वो तीसरा मैच जीतकर अपनी ही धरती पर व्हाइटवॉश को टालना चाहेंगे। इस बीच मुंबई टेस्ट की पिच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वानखेड़े में अधिक 'स्पोर्टिंग' ट्रैक तैयार किया गया है, जो स्पिनरों को पुणे की पिच जितनी मदद नहीं देगा। हालांकि, अब पता चला है कि भारतीय टीम ने पिच क्यूरेटर से 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े में 'रैंक टर्नर' तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे में अगर पिच रैंक टर्नर हुई तो भारतीय टीम को लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Mumbai test pitch
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement