क्या 3-0 से हार जाएगी टीम इंडिया? गंभीर-रोहित ने मुंबई में भी मांगी रैंक टर्नर पिच
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया 3-0 से सीरीज गंवाने की कगार पर पहुंच चुकी है। इस बीच ये भी खबर आ रही है कि टीम ने मुंबई टेस्ट के लिए भी रैंक टर्नर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया वानखेड़े में तीसरे और अंतिम मैच में वापसी करने के लिए बेकरार है। भारतीय टीम सीरीज बेशक हार चुकी है लेकिन वो तीसरा मैच जीतकर अपनी ही धरती पर व्हाइटवॉश को टालना चाहेंगे। इस बीच मुंबई टेस्ट की पिच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वानखेड़े में अधिक 'स्पोर्टिंग' ट्रैक तैयार किया गया है, जो स्पिनरों को पुणे की पिच जितनी मदद नहीं देगा। हालांकि, अब पता चला है कि भारतीय टीम ने पिच क्यूरेटर से 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े में 'रैंक टर्नर' तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे में अगर पिच रैंक टर्नर हुई तो भारतीय टीम को लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
Trending
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन वानखेड़े की पिच की प्रकृति से खुश नहीं है। पिच क्यूरेटर से अनुरोध किया गया है कि वो सुनिश्चित करें कि मैच के शुरुआती दिन से ही स्पिनरों को मदद मिले। एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "ये रैंक टर्नर पिच होगी। टीम प्रबंधन ने ऐसी पिच तैयार करने का अनुरोध किया है, जो पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद कर सके। ऐसा लगता है कि टीम आजमाए हुए फॉर्मूले पर चलना चाहती है।"
आपको बता दें कि मुंबई में एक टर्निंग पिच बनाने का भारत का अनुरोध काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के डिफेंस को तहस-नहस करते हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया था। सेंटनर ने सीरीज का केवल दूसरा मैच खेला और वो पहले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं, उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी ध्यान देने वाली बात है कि मुंबई टेस्ट जीतना टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण है। कीवी टीम के खिलाफ दो हार ने भारत की WTC फाइनल की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया है, खासकर ये देखते हुए कि रोहित की टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।