Nehra coach gambhir
'गौतम गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं है', आशीष नेहरा ने ऐसा क्यों बोला?
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही है और अब भारत को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में आखिरी मैच जीतना होगा।दूसरे वनडे में कुछ फैसलों के चलते गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं, अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी गंभीर को आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की है।
नेहरा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल करने पर हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है। नेहरा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज भारत की नई प्रतिभाओं को परखने का बेहतर मौका था। पहले ऐसी खबरें थीं कि रोहित और कोहली दोनों इस वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन गंभीर ने उनसे तीन मैचों की सीरीज में खेलने का अनुरोध किया क्योंकि वो उनके साथ समय बिताना चाहते थे। ये सीरीज भारत के हेड कोच के तौर पर गंभीर का पहला असाइनमेंट भी है।
Related Cricket News on Nehra coach gambhir
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56