श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही है और अब भारत को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में आखिरी मैच जीतना होगा।दूसरे वनडे में कुछ फैसलों के चलते गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं, अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी गंभीर को आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की है।
नेहरा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल करने पर हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है। नेहरा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज भारत की नई प्रतिभाओं को परखने का बेहतर मौका था। पहले ऐसी खबरें थीं कि रोहित और कोहली दोनों इस वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन गंभीर ने उनसे तीन मैचों की सीरीज में खेलने का अनुरोध किया क्योंकि वो उनके साथ समय बिताना चाहते थे। ये सीरीज भारत के हेड कोच के तौर पर गंभीर का पहला असाइनमेंट भी है।
सोनी स्पोर्ट्स पर बोलते हुए आशीष नेहरा ने कहा, “भारत की अगली सीरीज 2-3 महीने बाद है, जो हमारे लिए दुर्लभ बात है। इसलिए रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए, मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का बेहतर मौका था। मैं जानता हूं कि गंभीर नए कोच हैं और वो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो उन दोनों को नहीं जानते हैं।"
Ashish Nehra criticized head coach Gautam Gambhir for calling Rohit Sharma and Virat Kohli for the ODI series against Sri Lanka pic.twitter.com/pGnFUgM9Zn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 5, 2024