Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Nepal women cricket

नेपाल की अंजलि चंद ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, बिना कोई रन देकर चटकाए 6 विकेट, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड ! I
twitter

नेपाल की अंजलि चंद ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, बिना कोई रन देकर चटकाए 6 विकेट, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड !

By Vishal Bhagat December 02, 2019 • 15:19 PM View: 1233

2 दिसंबर। नेपाल की महिला क्रिकेटर अंजलि चंद ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि साउथ एशियन गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक टी-10 इंटरनेशनल मैच जो मालदीव और नेपाल के बीच खेला गया। इस मैच में मालदिव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पूरी टीम 10.1 ओवर में महज 16 रन ऑलआउट हो गई। मालदीव के 9 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम की ओर से हमजा ने 9 और हफसा ने 4 रन बनाए।

वहीं नेपाल की टीम ने केवल 5 गेंद पर ही मैच को जीतकर इतिहास रच दिया। मालदिव की टीम का ऐसा हाल नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने किया जिन्होंने 6 विकेट अकेले चटकाकर नेपाल क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया। अंजलि चंद ने अपनी गेंदबाजी के दौरान केवल 13 गेंद की और 6 विकेट लेकर कमाल का कारनामा कर दिखाया। अंजलि ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कोई रन नहीं खर्च किए।

Related Cricket News on Nepal women cricket