New zealand central contracts
Advertisement
न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से केन विलियमसन की छुट्टी, रचिन रविंद्र को पहली बार मिला अनुबंध
By
Shubham Yadav
July 10, 2024 • 14:10 PM View: 1085
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय रिटेनरशिप के लिए नजरअंदाज किए जाने के एक साल बाद रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड क्रिकेट से अपना पहला अनुबंध मिल गया है। 20 खिलाड़ियों की अनुबंध सूची में रवींद्र के वेलिंगटन टीम के साथी बेन सियर्स, कैंटरबरी के विल ओ'रुरके और ओटागो के जैकब डफी को भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान अनुबंध से चूकने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल को भी सूची में जोड़ा गया है। जबकि, केन विलियमसन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। विलियमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कीवी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टी-20 और वनडे से रिटायरमेंट ले ली थी।
Advertisement
Related Cricket News on New zealand central contracts
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement