Nz vs ind 3rd odi
'ये एक मां का विश्वास है कि ईशान तीनों फॉर्मैट खेलेंगे', डबल सेंचुरी से मां हुई गदगद
भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान बांग्लादेश को 227 रन से हराकर खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया। भारत की इस जीत के बावजूद बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया की इस जीत के सूत्रधार रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जिन्हें सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला। किशन ने इस मैच में तहलका मचाते हुए सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया। किशन का ये दोहरा शतक वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक है।
किशन ने आउट होने से पहले 131 गेंदों में 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। किशन ने इस दौरान 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी के बाद उन्हें दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और कई दिग्गज बधाई दे रहे हैं। वहीं, किशन के माता-पिता भी उनकी इस उपलब्धि से गदगद हैं।