Bangladesh vs India 3rd ODI, Dream 11 Team
बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (22 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज का दूसरा मुकाबला 108 रनों के बड़े अंतर से जीतकर मेजबान टीम बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में अब यह सीरीज दो मैचों के बाद एक-एक की बराबरी पर खड़ी है।
इस मुकाबले में आप भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दांव खेल सकते हैं। कप्तान कौर एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 126 वनडे मुकाबले खेलकर भारतीय टीम के लिए 37.96 की औसत से 3379 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए 88 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगी। उपकप्तान के तौर पर आप जेमिमा रोड्रिग्स या देविका वैद्य को चुन सकते हैं।