Nz win 3 runs
NZ vs SA 20 Tri-Series Final: मैट हेनरी के आखिरी ओवर के कमाल से न्यूज़ीलैंड ने थ्रिलर फाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया
NZ vs SA, ZIM T20 Tri-Series Final Highlights: हरारे में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रचिन रविंद्र (47) और डेवोन कॉनवे (47) की पारियों की मदद से 180/5 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (51) और डेवाल्ड ब्रेविस (31) की विस्फोटक पारियों के बावजूद लक्ष्य से 3 रन दूर रहकर 177/6 तक ही पहुंच सका।
शनिवार, 26 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर खिताब जीत लिया। रोमांचक मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जहां मैट हेनरी की कसी हुई गेंदबाज़ी और कीवी फील्डरों के शानदार कैचों ने न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई।
Related Cricket News on Nz win 3 runs
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56