NZ vs SA, ZIM T20 Tri-Series Final Highlights: हरारे में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रचिन रविंद्र (47) और डेवोन कॉनवे (47) की पारियों की मदद से 180/5 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (51) और डेवाल्ड ब्रेविस (31) की विस्फोटक पारियों के बावजूद लक्ष्य से 3 रन दूर रहकर 177/6 तक ही पहुंच सका।
शनिवार, 26 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर खिताब जीत लिया। रोमांचक मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जहां मैट हेनरी की कसी हुई गेंदबाज़ी और कीवी फील्डरों के शानदार कैचों ने न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई।
New Zealand win the Tri Series
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 26, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/Edk6y0wUZ pic.twitter.com/4v8IZxWzkD
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के सामने न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 180/5 रन बनाए। टिम सेफर्ट (30) और डेवोन कॉनवे (47, 31 गेंद) ने 75 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। रचिन रविंद्र (47, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि लोअर-मिडिल ऑर्डर के कुछ योगदान से कीवी टीम ने 180 का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी (4 ओवर, 24 रन, 2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।