Oval invincibles vs southern brave
Mens Hundred 2024: बिलिंग्स ने ऐसा मारा शॉट कि अंपायर हुए चोटिल, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
इस समय खेले जा रहे मेन्स हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बिलिंग्स ने ऐसा शॉट खेल दिया जिस वजह से गेंद ऑनफील्ड अंपायर के पैर में जाकर लग गयी। इस वजह से अंपायर चोटिल हो गया। हालांकि बिलिंग्स तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे बातचीत की और पूछा कि क्या वो ठीक है।
ओवल इनविंसिबल्स की पारी की 76वीं गेंद में, सदर्न के टाइमल मिल्स ने एक फुल बॉल डाली और सैम बिलिंग्स ने इस पर सामने की ओर शॉट खेला। इस सीधे शॉट पर अंपायर ने हटने की कोशिश की लेकिन बच नहीं पाए क्योंकि गेंद अंपायर के जूते पर आकर लग गयी। इस वजह से ऑन-फील्ड अंपायर गिर गए और गेंद लॉन्ग-ऑन की तरह चली गयी। इसके बाद बिलिंग्स और सदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे बातचीत की और पूछा कि क्या वो ठीक है। इस चीज का वीडियो मेन्स हंड्रेड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। आपको बता दे कि बिलिंग्स इस मैच में 5(3) रन बनाकर आउट हो गए।