Pat cummins hattrick
WATCH: पैट कमिंस ने ली T-20 WC 2024 की पहली हैट्रिक, ब्रेट ली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (21 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन 11.2 ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीेत के हीरो पैट कमिंस रहे, जिन्होंने हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और महेदी हसन के विकेट लिए जबकि उन्होंने 20वें ओवर में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर हृदय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
Related Cricket News on Pat cummins hattrick
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago