Player slots
IPL 2026 Auction की तारीख और वैन्यू की हुई पुष्टि, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों की बोली
आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने आखिरकार वो डेट और वैन्यू कन्फर्म कर दिए हैं, जिसका फैंस और फ्रेंचाइज़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस बार भी नीलामी भारत के बाहर होने जा रही है और इसे एक ही दिन में पूरा किया जाएगा। रिटेंशन विंडो बंद होने के बाद सभी 10 टीमों की लिस्ट सामने आ चुकी है और अब फ्रेंचाइज़ियों के पास बची पर्स के हिसाब से ऑक्शन में रणनीति बनेगी।
आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने शनिवार(15 नवंबर) को पुष्टि कर दी है कि मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जाएगा। यह तीसरी बार होगा जब बीसीसीआई ऑक्शन भारत से बाहर आयोजित करेगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में और 2025 का दो-दिवसीय ऑक्शन जेद्दाह में हुआ था। 2026 ऑक्शन सिर्फ एक दिन में पूरा किया जाएगा, क्योंकि यह मिनी-ऑक्शन होगा और खिलाड़ियों की पूल लिस्ट सीमित है।