Pmxi vs india
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में गूंजा Rohit Sharma के नाम का नारा, कैनबरा में हिटमैन को देखकर पागल हो गए फैंस; देखें VIDEO
By
Nishant Rawat
December 01, 2024 • 12:46 PM View: 489
Rohit Sharma Video: ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में भारत और प्राइम मिनिस्ट XI (India vs Prime Ministers XI) के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखकर फैंस खुशी से पागल हो गए। ये नज़ारा देखने लायक था, जब रोहित शर्मा के मैदान पर आने की घोषणा हुई तो फैंस दीवाने हो गए हैं और उनके नाम के नारे लगाने लगे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हा रहै है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हिटमैन टीम इंडिया को लीड करते हुए मैदान पर एंट्री करते हैं तो कैनबरा के मनुका ओवल में मुकाबला देखने आए फैंस जोर-जोर से रोहित के नाम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद वो 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' कहकर भी हिटमैन के लिए अपना प्यार दिखाते हैं। यही वजह है ये वीडियो इतना वायरल हुआ है।
Advertisement
Related Cricket News on Pmxi vs india
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement