Rohit Sharma Video: ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में भारत और प्राइम मिनिस्ट XI (India vs Prime Ministers XI) के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखकर फैंस खुशी से पागल हो गए। ये नज़ारा देखने लायक था, जब रोहित शर्मा के मैदान पर आने की घोषणा हुई तो फैंस दीवाने हो गए हैं और उनके नाम के नारे लगाने लगे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हा रहै है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हिटमैन टीम इंडिया को लीड करते हुए मैदान पर एंट्री करते हैं तो कैनबरा के मनुका ओवल में मुकाबला देखने आए फैंस जोर-जोर से रोहित के नाम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद वो 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' कहकर भी हिटमैन के लिए अपना प्यार दिखाते हैं। यही वजह है ये वीडियो इतना वायरल हुआ है।
ये भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा हाल ही में पिता (दूसरी बार) बने हैं। इस कारण वो पर्थ में हुआ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उन्होंने टीम इंडिया को जॉइन कर लिया है और वो एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Rohit Sharma entered the field and people started chanting 'Mumbai Cha Raja Rohit Sharma'. He is the Global leader. pic.twitter.com/Z8p3RXw0bY
— (@ImHydro45) December 1, 2024