Punjab vs meghalaya
Advertisement
SMAT में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 28 बॉल में सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास
By
Shubham Yadav
December 05, 2024 • 12:18 PM View: 1050
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शतक ठोक दिया है। अंतिम ग्रुप-स्टेज राउंड में मेघालय के खिलाफ़ सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर अभिषेक ने धमाका कर दिया और इस आतिशी शतक के साथ ही उन्होंने किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे तेज़ शतक की बराबरी भी कर ली।
ये शतक अभिषेक का चौथा SMAT शतक था, जो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा शतक हैं। मेघालय के खिलाफ़ 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने ये लक्ष्य 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया और इसमें अभिषेक का योगदान रहा जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
TAGS
Abhishek Sharma Abhishek Sharma 28 Ball Century Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Punjab Vs Meghalaya
Advertisement
Related Cricket News on Punjab vs meghalaya
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement