भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शतक ठोक दिया है। अंतिम ग्रुप-स्टेज राउंड में मेघालय के खिलाफ़ सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर अभिषेक ने धमाका कर दिया और इस आतिशी शतक के साथ ही उन्होंने किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे तेज़ शतक की बराबरी भी कर ली।
ये शतक अभिषेक का चौथा SMAT शतक था, जो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा शतक हैं। मेघालय के खिलाफ़ 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने ये लक्ष्य 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया और इसमें अभिषेक का योगदान रहा जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए और इसी के साथ पिछले हफ़्ते त्रिपुरा के खिलाफ़ गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल के 28 गेंदों में बनाए गए शतक की बराबरी कर ली। उर्विल और अभिषेक की जोड़ी इस साल की शुरुआत में एस्टोनिया के लिए साहिल चौहान के 27 गेंदों में बनाए गए शतक के बाद सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर है।